उदयपुरवाटी ब्लॉक में 35 ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण, तीन कियोस्क धारकों पर जुर्माना
उदयपुरवाटी ब्लॉक में 35 ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण, तीन कियोस्क धारकों पर जुर्माना
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी ब्लॉक में माह सितम्बर के दौरान कुल 35 ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण किया गया। उदयपुरवाटी ब्लॉक प्रोग्रामर मोहम्मद नदीम अली ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक ई-मित्र कियोस्क पर कॉब्राण्डेड बैनर चस्पा नहीं पाया गया, वहीं तीन ई-मित्र कियोस्क धारकों के पास पहचान पत्र (आई.डी. कार्ड) उपलब्ध नहीं थे। विभागीय निर्देशानुसार आई.डी. कार्ड नहीं होने पर संबंधित तीनों कियोस्क धारकों पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में कॉब्राण्डेड बैनर नहीं मिलने अथवा विभागीय आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।