[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के आचार्य नरेश जोशी का सम्मान:रामलीला के सफल संचालन और संस्कृति उत्थान में योगदान पर किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

चिड़ावा के आचार्य नरेश जोशी का सम्मान:रामलीला के सफल संचालन और संस्कृति उत्थान में योगदान पर किया सम्मानित

चिड़ावा के आचार्य नरेश जोशी का सम्मान:रामलीला के सफल संचालन और संस्कृति उत्थान में योगदान पर किया सम्मानित

सुलताना : सुलताना में रामलीला परिषद के तत्वावधान में रामलीला के सफल संचालन के उपलक्ष्य में एक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन निर्देशक आचार्य नरेश जोशी के सानिध्य में हुआ, जिसमें सभी कलाकारों ने भाग लिया।

सुंदरकांड पाठ संपन्न होने के बाद, कलाकारों ने निर्देशक आचार्य नरेश जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसे सभी उपस्थित कलाकारों ने ग्रहण किया। सम्मान ग्रहण करने के बाद आचार्य नरेश जोशी ने कहा कि भगवान श्रीराम की लीला का मंचन करने का सौभाग्य सभी को प्राप्त हुआ है। उन्होंने सनातन धर्म के ऐसे कार्यों में निरंतर लगे रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

आचार्य जोशी ने आगे कहा कि हम अपनी संस्कृति और धर्म से जितना अधिक जुड़े रहेंगे, हमारी भावी पीढ़ियां उतना ही उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि कलयुग में श्री राम का नाम ही उद्धार का एकमात्र विधान है।

Related Articles