बरजांगसर रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रह:हाजी फेजू खान की तीसरी पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन
बरजांगसर रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रह:हाजी फेजू खान की तीसरी पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन

सरदारशहर : सरदारशहर के बरजांगसर गांव में रविवार को दानवीर हाजी फेजू खान की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सरकारी अस्पताल परिसर में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 123 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ।
यह शिविर पूरे गांव के सहयोग से आयोजित किया गया था और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। आयोजन समिति के सदस्य साजिद खान और सरपंच नवाब खान ने बताया कि यह शिविर हर साल हाजी फेजू खान की स्मृति में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सा कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। अजीज खान, मास्टर बाबू खान, आलम खान, आदिल खान, शौकत खान, साजिद, इकफाक, दिलशाद, कायम, फरमान, हमीद, फातु खान, आसिफ खान, शहजाद, जाकिर, गौरीशंकर मेघवाल, मंगलाराम पारीक और किशन मेघवाल सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए।