धींधवा में मिनी सचिवालय का लोकार्पण:पिलानी प्रधान व जिला प्रमुख ने किया 40 लाख की लागत से बने भवन का उद्घाटन
धींधवा में मिनी सचिवालय का लोकार्पण:पिलानी प्रधान व जिला प्रमुख ने किया 40 लाख की लागत से बने भवन का उद्घाटन

पिलानी : ग्राम पंचायत धींधवा में रविवार को नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में पिलानी पंचायत समिति प्रधान बिरमा संदीप रायला, जिला प्रमुख एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल शामिल हुए। समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा पंचायत भवन के निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि कर्नल पूर्णमल झेरली, मोहन सिंह खुडिया, रामनिवास हमीनपुर, पंचायत समिति सदस्य सुभाष योगी, सुनील पूनिया, नरेश जांगिड, पूर्व सरपंच नीतिराज सिंह इस्माईलपुर, सुरेंद्र बनगोठड़ी, पूर्व सरपंच हंसराज देवरोड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश खेड़ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह झेरली, धींधवा सरपंच राजपाल मेघवाल, उपसरपंच नीतू भास्कर तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अंतरसिंह काजला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच कुलदीप देवरोड़, विष्णु शर्मा काजड़ा, रामानंद कस्वां, अखिल ठेकेदार, गोकुलचंद भास्कर, धर्मपाल, सुमेर भास्कर, विजयपाल भास्कर, ईश्वर सिंह, बलवान सिंह, प्रदीप कुमार भास्कर, गोकुलचंद जांगिड, सत्यवीर भास्कर, शेरसिंह भास्कर, गुरूदयाल भास्कर, बलाराम भास्कर, ओमप्रकाश भवन कारीगर, सरदाराराम भास्कर, सुबेदार प्रताप सिंह, सुबेदार शुभकरण, लक्ष्मण राम, प्रभुराम नारनौलिया, राजेंद्र सिहाग, रामसिंह ताखर, मातुराम, अमर सिंह मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में सरपंच राजपाल मेघवाल ने सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत भवन ग्राम के विकास और जनकल्याण के कार्यों का सशक्त केंद्र बनेगा।