[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : जॉब फेयर में 208 आशार्थियों का हुआ रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : जॉब फेयर में 208 आशार्थियों का हुआ रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन

जॉब फेयर में 208 आशार्थियों का हुआ रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : रोजगार कार्यालय परिसर झुंझुनू में बुधवार को एक दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया गया। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र में कुल 208 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया, जिसमें प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन पिलानी द्वारा 48 आशार्थियों का एवं ऑडी मोटर्स झुंझुनूं द्वारा 130 आशार्थियों का व जी फॉर एस सिक्यूरिटी ग्रुरूग्राम द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड पद के लिये 30 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया है। बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार एवं कैरियर मागदर्शन प्रदान किया गया एवं कार्यालय में यंग प्रोफेशनल पद पर कार्यरत बबलू जाखड़ द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यालय कार्मिक पवन सैनी, विकास कुमार, जितेन्द्र कुमार, सद्दाम हुसैन, विकास सैनी व सुशीला ने मेले में आशार्थियों का रजिस्ट्रेशन व नियोजको व आशार्थियों में समन्वयक करवा कर मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles