[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में 41 फीट ऊंचा रावण का पुतला:दादू पंथी समाज ने निशान पूजन कर निकाला जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में 41 फीट ऊंचा रावण का पुतला:दादू पंथी समाज ने निशान पूजन कर निकाला जुलूस

उदयपुरवाटी में 41 फीट ऊंचा रावण का पुतला:दादू पंथी समाज ने निशान पूजन कर निकाला जुलूस

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में दादू पंथी स्वामी समाज द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव चरम पर है। गुरुवार को संस्था पंचायत पांचों अखाड़ों के पंच भंडारी की ओर से गोलखों से लवाजमों की तैयारी कर जुलूस निकाला गया और निशान पूजन किया गया। इस बार भी प्रशासनिक प्रतिबंध के कारण रावण दहन के लिए बंदूकों का उपयोग नहीं किया जाएगा; रावण का वध केवल बाणों से होगा।

दादू पंथी स्वामी समाज की संस्था पंचायत पांचों अखाड़ों के पंच भंडारी द्वारा यहां सैकड़ों वर्षों से दस दिवसीय दशहरा उत्सव मनाया जाता रहा है। नवरात्रों के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, और विजय दशमी पर रावण दहन के साथ उत्सव का समापन होता है।

परंपरा के अनुसार, दादूपंथियों की सेना सैकड़ों सालों से रावण पर बंदूकों से निशाना साधती रही है, लेकिन पिछले दो वर्षों से प्रशासनिक सख्ती के कारण बंदूकों का उपयोग बंद कर दिया गया है। इस बार रावण वध के लिए विशेष बाण तैयार किए गए हैं। आयोजन समिति के पार्षद शिवदयाल स्वामी ने बताया कि इस बार आतिशबाजी बढ़ाई गई है। पार्षद घनश्याम स्वामी के अनुसार, कार्यक्रम में रोचकता बनाए रखने के लिए कुछ अन्य कार्यक्रम शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस वर्ष उदयपुरवाटी में 41 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। इसका निर्माण दादू पंथी स्वामी समाज की संस्था पंचायत पांचों अखाड़ों के पंच भंडारी के तत्वावधान में नगर पालिका के सौजन्य से किया गया है। प्रशासन और आयोजक संस्था द्वारा मेले की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आयोजक संस्था के मंत्री दयाराम स्वामी ने बताया कि गुरुवार सुबह जमात स्कूल स्थित बालाजी मंदिर में धूप और सिंदूर वितरित किया जाएगा। जुजरबों से सलामी के बाद सुबह 11 बजे दादू मंदिर में आरती होगी। शाम 5 बजे दादूपंथी सेना रावण दहन के लिए जमात से रवाना होगी।

Related Articles