कैम्पर की टक्कर से बाइक सवार विवाहिता की मौत:पति गंभीर घायल, इलाज के लिए चूरू रेफर; तारानगर के पास हुआ हादसा
कैम्पर की टक्कर से बाइक सवार विवाहिता की मौत:पति गंभीर घायल, इलाज के लिए चूरू रेफर; तारानगर के पास हुआ हादसा

तारानगर : चूरू के तारानगर में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मंगलवार को गांव जिगसाना के पास एक बोलेरो कैम्पर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पति को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। तारानगर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार, तारानगर के वार्ड 25 निवासी साहिल (23) अपनी पत्नी सुमन (22) के साथ बाइक पर ससुराल जा रहा था। तारानगर से निकलते ही गांव जिगसाना ताल के पास यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर तारानगर पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।