[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बगड़ : घर में घुसकर मां- बेटे पर हमला:स्कूटी सहित अन्य सामान को तोड़ा, मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबगड़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बगड़ : घर में घुसकर मां- बेटे पर हमला:स्कूटी सहित अन्य सामान को तोड़ा, मामला दर्ज

घर में घुसकर मां- बेटे पर हमला:स्कूटी सहित अन्य सामान को तोड़ा, मामला दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बगड़ :  गाडियों में भरकर आए कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी। बदमाशों ने घर के दरवाजे, खिडकिया, स्कूटी वगैरह भी तोड़ दी। मामला बगड़ थाना क्षेत्र के खाजपुर नयां गांव का है। घटना रविवार रात को 2ः30 बजे के आस पास की है। इस संबंध में खाजपुर नया निवासी मंजू देवी पत्नी हरीराम मीणा की ओर से घरड़ाना निवासी योगी व अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व तोड़फोड़ का मामला दर्ज करवाया हैं।

पीड़ित मंजू ने बताया कि वह अपने बेटे व बेटी के साथ गांव में रहती है, पति पिछले 5 वर्ष से विदेश में हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को 2ः30 बजे के आस पास घरडाव निवासी योगी कुछ बदमाशों के साथ अचानक उनकें घर में घुस आया। आते ही घर में तोडफोड़ शुरू कर दी।

घर में खड़ी स्कूटी भी तोड़ दी। विरोध किया तो उसके बेटे अजय कुमार व उसके साथ भी मारपीट की। उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की कोशिश की। मंजू ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे के साथ इस्टाग्राम पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद घर में घुसकर अचानक हमला दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles