सीवरेज के 20 फीट गड्ढे में गिरा सांड:क्रेन की मदद से निकाला बाहर, मजदूर भी बाल-बाल बचे थे
सीवरेज के 20 फीट गड्ढे में गिरा सांड:क्रेन की मदद से निकाला बाहर, मजदूर भी बाल-बाल बचे थे
फतेहपुर : फतेहपुर के सरस्वती कॉलेज के पास लोहारों के मोहल्ले में सीवरेज कार्य के दौरान एक सांड गड्ढे में गिर गया। घटना गुरुवार रात की है। सांड को क्रेन की मदद से रात 11 बजे बाहर निकाला गया। इसी स्थान पर दिन के समय तीन मजदूरों के साथ भी हादसा होते-होते बचा था। मजदूर जमीन से 20 फीट नीचे काम कर रहे थे। तभी सीवरेज चेंबर और पाइप से पानी का रिसाव शुरू हो गया। तेज बहाव के कारण गड्ढा पानी से भरने लगा। मजदूरों ने कुछ ही सेकंड में बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

मोहल्ले में 50 मीटर सीवरेज लाइन पिछले 4 महीने से खराब थी। इस दौरान रास्ते के बीच जनरेटर और मोटर लगाकर एक चैंबर से दूसरे चैंबर में गंदा पानी डाला जा रहा था। 15 दिन पहले नई पाइप डालने का काम शुरू हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार ठेकेदार को सुरक्षा उपायों के साथ काम करने की सलाह दी। लेकिन कार्यस्थल पर बैरिकेड्स तक नहीं लगाए गए। पार्षद रामस्वरूप गढ़वाल ने बताया कि एलएनटी कंपनी के अधिकारी ठेकेदारों को सहयोग नहीं कर रहे हैं। हादसे के बाद भी कंपनी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930587

