खंडेला में 35 करोड़ की लागत से बनेगी 70 किमी सड़क
विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों ने जताया आभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खंडेला : सामोता की ढाणी से आभावास तक बनने वाली 70 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास रविवार को विधायक सुभाष मील ने किया। यह सड़क लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी। शिलान्यास समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक मील ने कहा कि यह सड़क वर्षों से क्षेत्र की आवश्यकता थी। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब उन्हें राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ढाणी गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। “मैं नेता नहीं, बल्कि आपका भाई और बेटा बनकर हमेशा आपके बीच रहूंगा। पानी की समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा और विकास कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,” मील ने कहा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नए विद्यालय भवनों का भी निर्माण कार्य चल रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम देव जी की ढाणी, कोटड़ी लुहारवास, गुवरिया, सेवली, कापड़िया जोहड़ा और गुरारा रोड पर आयोजित हुआ, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।