रबी-कृषक गोष्ठी में 100 से अधिक किसानों ने लिया हिस्सा:किसानों को बीजोपचार, प्राकृतिक खेती और पशु बीमा योजना की जानकारी दी
रबी-कृषक गोष्ठी में 100 से अधिक किसानों ने लिया हिस्सा:किसानों को बीजोपचार, प्राकृतिक खेती और पशु बीमा योजना की जानकारी दी

सरदारशहर : सरदारशहर की पंचायत समिति में आत्मा कैफेटेरिया बी-11 के अंतर्गत एक दिवसीय रबी कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में 30 से अधिक गांवों के 100 से ज्यादा किसान शामिल हुए। कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ हरीश रछौया ने किसानों को रबी फसलों की बुवाई से पहले बीजोपचार करने की सलाह दी। उन्होंने डीएपी के बजाय एसएसपी के उपयोग पर भी जोर दिया। पशुपालन विभाग के निरीक्षक ख्यालीराम सांडेला ने मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना की जानकारी दी। साथ ही खुरपका-मुंहपका रोग के टीकाकरण के बारे में बताया।
सहायक कृषि अधिकारी हरेंद्र धनावत और कृष्ण सारण ने मृदा परीक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने मृदा कार्ड के आधार पर खाद और उर्वरक के उचित उपयोग की सलाह दी। राजीविका बीटीसी की प्रियंका चौधरी ने प्राकृतिक खेती को अपनाने पर बल दिया। वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक सांवरमल जाखड़ ने फार्म पौंड बनाकर बरसात का पानी संचित करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इससे फसलों को जीवन रक्षक सिंचाई मिलेगी और उत्पादन बढ़ेगा। गोष्ठी में मंजू, सुमन, सुमित्रा, राजू, मोनिका, मुखराम, मैनपाल, भगवानाराम और लिछमण सहित कई किसानों ने विशेषज्ञों से नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। इस गोष्ठी ने किसानों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया।