सूरजगढ़ में डॉक्टर का सम्मान:55 साल बाद सुरेश कुमार केडिया अपने स्कूल पहुंचे, सीसीटीवी कैमरे के लिए 51 हजार रुपए दिए
सूरजगढ़ में डॉक्टर का सम्मान:55 साल बाद सुरेश कुमार केडिया अपने स्कूल पहुंचे, सीसीटीवी कैमरे के लिए 51 हजार रुपए दिए

सूरजगढ़ : पीएम श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय स्कूल, घरड़ाना खुर्द में मंगलवार को विशेष समारोह आयोजित हुआ। गांव के पहले एमबीबीएस डॉक्टर सुरेश कुमार केडिया अपनी धर्मपत्नी कुसुम केडिया के साथ अपने पुराने स्कूल पहुंचे।
स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया। भावुक हुए डॉ. केडिया ने बताया कि उन्होंने कक्षा 6 से 8 तक इसी स्कूल में पढ़ाई की थी और 55 वर्ष बाद लौटकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।
डॉ. दंपती ने परिसर का अवलोकन किया और डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, सरस्वती मंदिर व निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ₹51,000 की सहयोग राशि भेंट की।
प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने कहा कि डॉ. केडिया ने गांव को नई दिशा दिखाई है। आज घरड़ाना खुर्द उन चुनिंदा गांवों में है, जहां से 100 से अधिक एमबीबीएस व एमडी डॉक्टर निकल चुके हैं।
समारोह में ईश्वर सिंह राव, कोच हरदयाल सिंह, कुसुम केडिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन व्याख्याता जितेंद्र तंवर ने किया।