तारानगर में कॉलेज छात्रा पर चाकू से हमला:आरोपी का पैदल जुलूस निकाला, कोर्ट ने भेजा जेल
तारानगर में कॉलेज छात्रा पर चाकू से हमला:आरोपी का पैदल जुलूस निकाला, कोर्ट ने भेजा जेल

तारानगर : चूरू की तारानगर पुलिस ने कॉलेज छात्रा पर चाकू से हमला करने आरोपी का रविवार को पैदल जुलूस निकाला। आरोपी को हथकड़ी लगाकर नंगे पैर मुख्य बाजार से ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और पुलिस के समर्थन में नारे लगाए। थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों को कड़ा संदेश देने के लिए की गई। शनिवार को कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही छात्रा पर आरोपी ने हमला किया था। छात्रा और आरोपी की पहले दोस्ती थी। छात्रा के बात न करने से नाराज चल रहे आरोपी ने यह हमला किया। हमले में घायल छात्रा को पहले चूरू और फिर जयपुर रेफर किया गया। वहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।