उदयपुरवाटी शहरी सेवा शिविर में अधिकारी अनुपस्थित:नगरपालिका व राजस्व विभाग के कर्मचारी भी नहीं मिले, लोग परेशान
उदयपुरवाटी शहरी सेवा शिविर में अधिकारी अनुपस्थित:नगरपालिका व राजस्व विभाग के कर्मचारी भी नहीं मिले, लोग परेशान

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में शहरी सेवा शिविर अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा आमजन को राहत देने के उद्देश्य से आयोजित इन शिविरों में केवल सफाई कर्मचारियों के भरोसे औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जिससे लोग अपनी समस्याओं का समाधान नहीं करा पा रहे हैं।
शुक्रवार को वार्ड संख्या 5 और 6 के लिए राउप्रावि दंगी जोहड़ी में आयोजित शिविर में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी (ईओ), जेईएन या अन्य कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था।
शिविर प्रभारी रामावतार सैनी ने बताया कि ईओ सूरजगढ़ नगर पालिका का कार्यभार संभाल रहे हैं, जबकि जेईएन शिविर में नहीं आए। राजस्व विभाग के अधिकारी या कर्मचारी भी इन शिविरों में उपस्थित नहीं होते हैं। इस स्थिति के कारण आमजन पट्टा बनवाने, सड़क, लाइट या रास्तों की मरम्मत जैसे कार्यों के लिए आते हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी न मिलने से उनके काम नहीं हो पाते।
उदयपुरवाटी की एसडीओ सुमन सोनल ने इस संबंध में कहा कि वे पालिका ईओ को शिविर में मौजूद रहने के निर्देश देंगी। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे जिला कलेक्टर को रिपोर्ट कर किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त करने का प्रयास करेंगी। वार्ड पार्षद श्यामाराम सैनी ने बताया कि वे वार्ड पांच में खुले पड़े पांच कुओं को बंद कराने के लिए आवेदन लेकर शिविर गए थे, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था।