[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में कबड्डी और क्रिकेट में हुए रोमांचक मुकाबले:पीलीबंगा स्टार और टाइगर बुल्स बठोठ ने जीते खिताब; क्रिकेट में वेस्टर्न सिटी सेंटर विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में कबड्डी और क्रिकेट में हुए रोमांचक मुकाबले:पीलीबंगा स्टार और टाइगर बुल्स बठोठ ने जीते खिताब; क्रिकेट में वेस्टर्न सिटी सेंटर विजेता

फतेहपुर में कबड्डी और क्रिकेट में हुए रोमांचक मुकाबले:पीलीबंगा स्टार और टाइगर बुल्स बठोठ ने जीते खिताब; क्रिकेट में वेस्टर्न सिटी सेंटर विजेता

फतेहपुर : फतेहपुर के निकटवर्ती ग्राम थेथलिया में आयोजित शहीद भगत सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार देर रात 1:30 बजे समापन हुआ। इसमें एकल ग्रामीण और ऑल इंडिया ओपन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

एकल ग्रामीण प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रात में खेला गया, जिसमें पीलीबंगा स्टार संगर विजेता रही, वहीं नुकेरा स्टार संगर उपविजेता बनी। ओपन प्रतियोगिता में टीम टाइगर बुल्स बठोठ ने विजेता का खिताब प्राप्त किया, जबकि खेरिया सेवन स्टार उपविजेता रही।

एकल ग्रामीण प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15 हजार रुपए और उपविजेता को 11 हजार रुपए नकद राशि के साथ ट्रॉफी भेंट की गई। ओपन प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई।

समापन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद जांगिड़, रामेश्वर दिनारपुरा, रत्नलाल, ताराचंद, मनोज बड़जाती, गंगाधर मास्टर, शिवकुमार बड़जाती और नेमीचंद जांगिड़ सहित उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी भेंट की गई। तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 सितंबर को भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने किया था। फाइनल मैच और पुरस्कार समारोह का मंच संचालन मुखराम मईया (चारणवासी) और हिमांशु भामु (भुखरेड़ी) ने किया।

फतेहपुर कप 2025 में विजेता टीम को 41 हजार, उपविजेता को 21 हजार का पुरस्कार दिया गया।
फतेहपुर कप 2025 में विजेता टीम को 41 हजार, उपविजेता को 21 हजार का पुरस्कार दिया गया।

फतेहपुर कप 2025 का समापन, वेस्टर्न सिटी सेंटर विजेता

फतेहपुर कप 2025 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार देर रात फतेहपुर कस्बे के बीकानेर हाईवे स्थित स्टेडियम में हुआ। सात दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में वेस्टर्न सिटी सेंटर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट संयोजक संपत महर्षि ने बताया कि यह प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। शेखावाटी क्षेत्र में इस आयोजन ने क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई। पूरे टूर्नामेंट के लिए 16 प्रायोजक जुड़े रहे और सात दिन तक रात्रिकालीन मुकाबले खेले गए।

फाइनल मैच वेस्टर्न सिटी सेंटर और अलसाहिद अस्पताल की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में वेस्टर्न सिटी सेंटर ने बाजी मारते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। विजेता टीम को 41 हजार रुपए नकद और मोमेंटो से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई।

Related Articles