सीकर में छात्रों ने रोकी रोडवेज बसें:छात्रों का आरोप- शेखावाटी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर बसें नहीं रोकते ड्राइवर-कंडक्टर, मनमानी कर रहे
सीकर में छात्रों ने रोकी रोडवेज बसें:छात्रों का आरोप- शेखावाटी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर बसें नहीं रोकते ड्राइवर-कंडक्टर, मनमानी कर रहे

सीकर : छात्र संगठन एसएफआई ने शेखावाटी यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर रोडवेज बसों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रोडवेज बस ड्राइवरों और कंडक्टरों की मनमानी के खिलाफ था। एसएफआई ने चेतावनी दी है कि यदि बस ड्राइवर प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करेंगे, तो छात्र संगठन आंदोलन शुरू करेगा। छात्रों ने रोडवेज बसों को रोककर प्रशासन और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आदेशों की अवहेलना का विरोध जताया।
एसएफआई इकाई सचिव दिनेश चौधरी ने कहा- एसएफआई की लगातार मांग के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और परिवहन विभाग ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर प्रार्थना बस स्टैंड घोषित किया था। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सभी बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को निर्देश दिए थे कि वे इस स्टैंड पर बसें रोककर यात्रियों को चढ़ाएंगे और उतारेंगे। बावजूद इसके, कई ड्राइवर-कंडक्टर मनमानी कर रहे हैं और बसों को स्टैंड पर नहीं रोक रहे हैं।


ड्राइवरों-कंडक्टरों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
दिनेश चौधरी ने कहा- ड्राइवरों-कंडक्टरों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज हमने यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर बसों को रोककर विरोध दर्ज किया और ड्राइवरों को आदेश की प्रतिलिपियां सौंपीं। अगर अब भी नियमों की अनदेखी हुई तो एसएफआई छात्रों को लामबंद कर उग्र आंदोलन करेगा।
प्रदर्शन में आर्ट्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बिजारणियां इकाई सचिव दिनेश चौधरी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष जयकुमार भगत सिंह, इकाई अध्यक्ष रेखा सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुनील गोदारा, अभिषेक महला, बालवीर खोरा, विकास जांगिड़ सहित कई छात्र नेता शामिल रहे।
