राजकीय कॉलेज पाटन में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग शुरू:छात्राओं ने की पंच और एक्शन प्रैक्टिस, निशुल्क मिलेगा प्रशिक्षण
राजकीय कॉलेज पाटन में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग शुरू:छात्राओं ने की पंच और एक्शन प्रैक्टिस, निशुल्क मिलेगा प्रशिक्षण
पाटन : पाटन के राजकीय कॉलेज में शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा ने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा बजट घोषणा में राजकीय कॉलेजों में रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इसी के तहत आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, जयपुर के आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय, पाटन में यह ट्रेनिंग शुरू की गई है। यह छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
इस दौरान प्राचार्य मीणा ने भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सशक्त मानसिकता के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण जरूरी है। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की सोच और साहस को छात्राओं के के लिए मोटिवेशनल बताया। कार्यक्रम की प्रभारी प्रोफेसर किरण यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण सभी छात्राओं के लिए निशुल्क होगा। सीकर पुलिस लाइन की कॉन्स्टेबल सुमन और कविता मीणा ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के विभिन्न तरीके सिखाए, जिसमें पंच मारना और अन्य एक्शन शामिल थे। इस दौरान प्रोफेसर डॉ. योगेश कुमार सबल, प्रोफेसर ज्योति शर्मा, प्रोफेसर सरोज गुर्जर और प्रोफेसर रितु शर्मा उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000519


