गैंगस्टर ग्रुप 0056 और 5600 के तीन बदमाश गिरफ्तार:युवक के हाथ-पैर तोड़कर लाखों रुपए लूटे थे; जयपुर-दिल्ली में काट रहे थे फरारी
गैंगस्टर ग्रुप 0056 और 5600 के तीन बदमाश गिरफ्तार:युवक के हाथ-पैर तोड़कर लाखों रुपए लूटे थे; जयपुर-दिल्ली में काट रहे थे फरारी
सीकर : सीकर पुलिस ने गैंगस्टर ग्रुप 0056 और 5600 के तीन हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में दहशत फैलाने और गंभीर अपराधों में शामिल थे। पुलिस के डर से ये बदमाश जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव और ओडिशा में फरारी काट रहे थे। मामला दादिया थाने का है।
मारपीट कर लाखों रुपए लूटकर भागे थे थानाधिकारी अशोक झाझड़िया ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को श्रवण फगेड़िया (41) निवासी दादिया (सीकर) ने आरोपियों के खिलाफ लूट-मारपीट की रिपोर्ट दी थी। सीकर-झुंझुनूं रोड पर टीवीएस शोरूम के पास बदमाशों ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को घेरकर हमला किया था। गाड़ी में सवार सुरेश मुवाल और अशोक कुमार पर हमलावरों ने धारदार हथियारों और लोहे की सरियों से जानलेवा हमला किया। सुरेश के दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए गए।
उनकी गाड़ी में रखे 8.85 लाख रुपए लूट लिए गए, जिसके बाद हमलावरों ने सुरेश को मरा समझकर खाई में फेंक दिया था। सूचना पर परिजनों ने घायल सुरेश को पहले सीकर के एसके और फिर जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दिल्ली, जयपुर और हरियाणा में दी दबिश
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और लोकेशन ट्रेस कर सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, हरियाणा, गुड़गांव और दिल्ली में बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान 20 बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ियां भी जब्त की गईं, जिसके बाद तीन बदमाशों को शुभकरण बाजिया (35), हेमंत मुंड (22), और मनीष कुमार (23) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ सीकर, झुंझुनूं, नवलगढ़ सहित कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।
सुपारी लेकर हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रविंद्र कटेवा ने शारदा और उनके बेटों जितेंद्र व राजेश से भादवासी निवासी श्रवण फगेडिया की जमीन सौदे के लिए सुपारी ली थी। रविंद्र ने धमकी दी थी कि वह श्रवण और उनके परिवार का जल्द ही निपटारा कर देगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930494

