19 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे सेवा शिविर
19 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे सेवा शिविर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में चल रहे सेवा शिविरों के तहत शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर झुंझुनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भडौन्दा खुर्द एवं इस्लामपुर में, नवलगढ़ की परसरामपुरा एवं गोठडा में, खेतड़ी की जसरापुर एवं नंगली सलेदीसिंह में, उदयपुरवाटी की छापोली, मणकसास, ढाणिया भौड़की, सिंगनौर में, बुहाना की काजला एवं झारोडा में, सिंघाना की घरडाना खुर्द एवं मोई भारू में, पिलानी की देवरोड एवं खेडला में, चिड़ावा की अलीपुर एवं बुडानियां में, अलसीसर की डाबडी धीरसिंह एवं सोनासर में, मण्डावा की तेतरा एवं हनुमानपुरा, सूरजगढ़ की जीणी एवं उरीका में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
शहरी सेवा शिविर :
झुंझुनूं नगर परिषद के वार्ड संख्या 11,12,13 एवं सीतसर का शिविर स्वर्ण जयंती जिला स्टेडियम में, मंडावा नगर पालिका के वार्ड 4 व 5 का शिविर नगर पालिका चैक में, बगड नगर पालिका के वार्ड 3 का शिविर नगर पालिका परिसर में, बिसाउ नगर पालिका के वार्ड 5 एवं 6 का शिविर नगर पालिका में, सूरजगढ़ नगर पालिका के वार्ड 10,11,12,20 का शिविर अम्बेडकर भवन में, उदयपुरवाटी नगर पालिका के वार्ड 5 एवं 6 का शिविर राउप्रावि दंगीजोहडी में, चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड 5 एवं 6 का शिविर नगर पालिका में, पिलानी नगर पालिका के वार्ड 4,5,6 का शिविर सरावगी धर्मशाला में, मंडेªला नगर पालिका में वार्ड 3 का शिविर अटल सेवा केन्द्र में, बुहाना नगर पालिका में 17 से 19 सितम्बर तक वार्ड 7,8,9,13,14 का शिविर नगर पालिका परिसर में, नवलगढ़ नगर पालिका में 19 एवं 23 सितम्बर को वार्ड 5,6,7,15,16 का शिविर राउप्रावि गणेशपुरा में, सिंघाना नगर पालिका में 17 से 19 एवं 23, 24 सितम्बर को वार्ड 1 से 5 तक का शिविर नगर पालिका में, सुलताना नगर पालिका में 17 से 20 सितम्बर तक वार्ड 1 से 5 का शिविर नगर पालिका में, विद्याविहार पिलानी नगर पालिका में 19 एवं 24 सितम्बर तक वार्ड 3,4,16 का शिविर अम्बेडकर भवन में, मुकुन्दगढ़ नगर पालिका में 19 एवं 23 सितम्बर को वार्ड 4,5,6 का शिविर नगर पालिका में, खेतड़ी नगर पालिका में 19 एवं 20 सितम्बर को वार्ड 3 एवं 5 का शिविर राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में, जाखल एवं डूंडलोद नगर पालिका में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक (राजकीय अवकाशों को छोड़कर) वार्ड 1 से 20 तक का शिविर नगर पालिका में आयोजित होंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930599

