[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साइबर अपराधों के लिए किराए पर खाता देने-वाले 11 गिरफ्तार:ऑनलाइन दर्ज शिकायतों पर झुंझुनूं पुलिस की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साइबर अपराधों के लिए किराए पर खाता देने-वाले 11 गिरफ्तार:ऑनलाइन दर्ज शिकायतों पर झुंझुनूं पुलिस की कार्रवाई

साइबर अपराधों के लिए किराए पर खाता देने-वाले 11 गिरफ्तार:ऑनलाइन दर्ज शिकायतों पर झुंझुनूं पुलिस की कार्रवाई

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की है। विभिन्न साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतों में शामिल 11 संदिग्ध बैंक खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। इन खाताधारकों पर साइबर अपराधियों के लिए ‘म्यूल अकाउंट’ (किराए पर दिए गए बैंक खाते) के रूप में काम करने का संदेह है।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कोतवाली थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज कई शिकायतों से जुड़े संदिग्ध बैंक खातों (म्यूल एकाउंट्स) की सूची मिली थी।

जांच में सामने आया कि कुछ खाताधारकों ने जानबूझकर अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को किराए पर दिए थे, जिससे वे इन खातों का उपयोग धोखाधड़ी से प्राप्त पैसों को ट्रांसफर करने के लिए कर सकें। हालांकि फिलहाल जांच जारी है।

इस अभियान में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी हरजिंदर सिंह के साथ-साथ उपनिरीक्षक सीताराम, सहायक उपनिरीक्षक सुमेर सिंह, पवन कुमार, सुभाष चंद्र, उम्मेद सिंह, राजेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम, सुशील, दलीप, सुनील, मनरूप, और पवन शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्रम सैनी (27), पुत्र महेश कुमार सैनी, निवासी अशोक नगर, बगड़। विक्रम सिंह (55), पुत्र उदय सिंह, निवासी वार्ड नंबर 25, कस्बा झुंझुनू। घनश्याम (25), पुत्र बजरंगलाल, निवासी उदावास, सदर। सचिन (19), पुत्र रमेश, निवासी फतेहपुरा, सदर। सूरज (20), पुत्र बहादुर सिंह, निवासी फतेहपुरा, सदर। विजय (32), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी फतेहपुरा, सदर। मोहित (25), पुत्र राजवीर, निवासी कूलोड खुर्द, सदर। संदीप (32), पुत्र कजोड़मल, निवासी फतेहपुरा, सदर। विकास शर्मा (29), पुत्र सूर्यप्रकाश, निवासी वार्ड नंबर 9, बगड़। आशु सिंगोदिया (30), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी वार्ड नंबर 3, सेवा गण की ढाणी, बगड़। राहुल (23), पुत्र राजवीर, निवासी ओला की ढाणी, सदर।

Related Articles