सिंघाना के डूमोली खुर्द में होगा रोडवेज बसों का ठहराव:दिल्ली-झुंझुनूं रूट पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा, 10 गांवों के लोगों को राहत
सिंघाना के डूमोली खुर्द में होगा रोडवेज बसों का ठहराव:दिल्ली-झुंझुनूं रूट पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा, 10 गांवों के लोगों को राहत

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली खुर्द के बस स्टैंड पर अब रोडवेज बसों का ठहराव हो पाएगा। बसों का ठहराव नहीं होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री को समस्या से अवगत करवाया था। आमजन की समस्या को देखते हुए परिवहन मंत्री ने रोडवेज बसों का ठहराव करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला परिषद सदस्य तारावती शर्मा, राजेंद्र शर्मा ने बताया कि डूमोली खुर्द बस स्टैंड दिल्ली से झुंझुनूं जाने वाले नेशनल हाईवे पर है। जिस पर लंबी दुरी की रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने से लोगों को सिंघाना व पचेरीकलां जाना पड़ रहा है। आमजन को आए दिन होने वाली परेशानी को लेकर डिप्टी सीएम व परिवहन मंत्री से मिलकर समस्या से अवगत करवाया गया। जिस पर प्रबंधन निदेशक रोडवेज को निर्देश देकर झुंझुनूं से चलने वाली निगम की साधारण और लंबी दूरी की बसों का ठहराव करने के निर्देश दिए।
डूमोली खुर्द में बस स्टैंड पर बसों का ठहराव नहीं होने से डूमोली खुर्द, डूमोली कलां, माजरी, ढाणी दोचानिय, ढाणी सिहोड़िया, ईशकपुरा सहित करीब दस गांवों के लोगों को फायदा मिल पाएगा। बसों के ठहराव के आदेश जारी होने पर ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम का आभार जताया है।