[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ के कम नामांकन वाले स्कूलों को मिली सौगात:कोलकाता प्रवासी प्रदीप सराफ ने 11 इंटरेक्टिव बोर्ड के लिए दिए 15 लाख रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ के कम नामांकन वाले स्कूलों को मिली सौगात:कोलकाता प्रवासी प्रदीप सराफ ने 11 इंटरेक्टिव बोर्ड के लिए दिए 15 लाख रुपए

रतनगढ़ के कम नामांकन वाले स्कूलों को मिली सौगात:कोलकाता प्रवासी प्रदीप सराफ ने 11 इंटरेक्टिव बोर्ड के लिए दिए 15 लाख रुपए

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में 150 से कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा। कोलकाता प्रवासी प्रदीप सराफ ने 11 इंटरेक्टिव बोर्ड के लिए 15 लाख रुपए से अधिक का सहयोग दिया है। गांधी बाल निकेतन में आयोजित बैठक में प्रोजेक्ट फाउंडर राजीव उपाध्याय ने बताया कि जिले के 55 हजार से अधिक विद्यार्थी इस प्रोजेक्ट से लाभान्वित हो रहे हैं। रतनगढ़ ब्लॉक के 96 सरकारी शिक्षण संस्थानों में पहले से ही 107 बोर्ड लगाए जा चुके हैं।

परियोजना समन्वयक कुलदीप व्यास के अनुसार जिले में अब तक 845 इंटरेक्टिव बोर्ड स्थापित किए जा चुके हैं। इससे विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में सुधार हुआ है और अध्यापन कार्य भी रोचक बना है।

नए बोर्ड राजकीय महादेव जालान बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, चारणवासी और दीपसर के उच्च माध्यमिक स्कूल में लगाए जाएंगे। इसके अलावा आलसर बास और भावनदेसर की बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल में भी बोर्ड स्थापित किए जाएंगे। बलरामपुरा, बरजांगसर, मोलीसर छोटा, मरलाना जोहड़, लाछड़सर, छाबड़ी खारी और हामूसर के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल को भी एक-एक बोर्ड मिलेगा।

Related Articles