[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : आरपीएस दीक्षांत परेड समारोह में बोले सीएम गहलोत- ‘अपराधियों के दिन लद गए सब का इलाज कर देंगे’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : आरपीएस दीक्षांत परेड समारोह में बोले सीएम गहलोत- ‘अपराधियों के दिन लद गए सब का इलाज कर देंगे’

राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को आरपीएस प्रोबेशन बैच संख्या 53 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया।

जयपुर : राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को आरपीएस प्रोबेशन बैच संख्या 53 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गहलोत ने श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया। सीएम ने परेड का निरीक्षण भी किया।

सीएम गहलोत ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शांति और भाईचारे के लिए अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्हाेंने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं उनसे कहना चाहूंगा कि समय रहते राज्य के हित के लिए काम करे। विकास वहीं होता है जहां शांति और सद्भाव हो। यही हमारी सोच है।

अपराध नियंत्रण के लिए चल रहा अभियान

सीएम गहलोत ने परेड की तारीफ करते हुए कहा कि परेड शानदार थी। अफसरों को अच्छी ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सर्विस को रोजगार के तौर पर नहीं जनता की सेवा के रूप में लेना चाहिए। सभी पेशेवर लोगों को जनता की सेवा करनी चाहिए। सीएम ने कहा अपराध नियंत्रण के लिए प्रदेशभर में अभियान चल रहा है। हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं। अब अपराधियों के दिन लद गए है। सब का इलाज कर देंगे।

डीजीपी ने सीएम का जताया आभार

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सीएम को धन्यवाद ज्ञापन दिया। डीजीपी मिश्रा ने राजस्थान पुलिस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व सेवा की भावना से कार्य कर इसे निरन्तर आगे बढ़ाने का आव्हान किया। उन्होंने राजस्थान पुलिस के सुदृढीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

आरपीएस को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया इसके बाद आरपीएस कृष्णराज के नेतृत्व में परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। सीएम ने ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले आरपीएस को पुरस्कृत किया। ओवर ऑल बेस्ट में कृष्ण राज, बेस्ट इन आउट डोर कृष्ण राज जांगिड़, बेस्ट इन फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन में मेघा गोयल, बेस्ट इन इंडोर मीनाक्षी को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पुलिस पदक भी दिए। एएसपी माधो सिंह सोढा व हेड कॉन्स्टेबल भूरीलाल, एएसपी राजेन्द्र नैन, पुलिस निरीक्षक अमीन हसन,संत लाल मीणा व ओम प्रकाश वर्मा को दिए। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पुलिस की तरफ से किए जा रहे बेहतरीन काम को गिनाते हुए कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान पुलिस बेहतरीन काम कर रही है। जिसका परिणाम हैं कि यहां पर अपराध कम हो रहे हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए राजस्थान पुलिस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व सेवा की भावना से कार्य कर इसे निरन्तर आगे बढ़ाने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनन्द कुमार,डीजी साइबर क्राइम डॉक्टर रवि मेहरड़ा, एडीजी क्राइम दिनेश एनएम सहित पुलिस के आला अधिकारी और प्रशिक्षणार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे।

Related Articles