चिड़ावा के नूनियां गोठड़ा स्कूल के प्रवेश द्वार बना:जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने किया लोकार्पण, चार परिवारों ने कराया निर्माण
चिड़ावा के नूनियां गोठड़ा स्कूल के प्रवेश द्वार बना:जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने किया लोकार्पण, चार परिवारों ने कराया निर्माण

चिड़ावा : चिड़ावा के शहीद सूबेदार निहालसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूनियां गोठड़ा में नए प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। महादेवराम और पतासीदेवी की स्मृति में यह द्वार बनवाया गया है। इसके निर्माण में निहालसिंह नूनियां, हवलदार सुभाषचंद्र नूनियां, उम्मेद नूनियां और संजय नूनियां का योगदान रहा। जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने फीता काटकर प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। उन्होंने दानदाताओं के इस प्रयास को शिक्षा के प्रति समर्पण बताया। जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज मील ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें विश्वंभर पूनियां, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया और कपिल कटेवा शामिल थे। खुडाना के सरपंच महावीर सिंह, लांबा गोठड़ा के सरपंच संजय सैनी और नारी के पूर्व सरपंच जगदीश सिंह भी उपस्थित रहे। अशोक मालानी, सुभाषचंद्र, सुरेंद्र भांबू, राजेंद्र ठेकेदार और वीरेंद्र लांबा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। यह नया प्रवेश द्वार विद्यालय की सुंदरता बढ़ाने के साथ छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।