अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 22 सितंबर को
अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 22 सितंबर को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर 22 सितंबर को अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर झुंझुनूं शहर के वे छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे जिन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं: कक्षा 10वीं व 12वीं : 90% या अधिक अंक, कॉलेज स्तर (बी.कॉम, एम.कॉम, बीएससी, बीए आदि): 75% या अधिक अंक, प्रोफेशनल डिग्री (सीए, एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी आदि), प्रतियोगी परीक्षाएं : आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरजेएस आदि में सफलता, आवेदन की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, आवश्यक दस्तावेज : मार्कशीट/डिग्री की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर संपर्क (कार्यक्रम संयोजक) : वैभव मोदी : 8302107900, जिम्मी मोदी : 9314344733, नितिन गुप्ता : 8955171618, समिति अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई एवं सचिव अजीत राणासरिया ने सभी मेधावी छात्रों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।