[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

’80-80 साल के नेता पायलट के पैर छूते हैं’:बेनीवाल बोले- मुझे शर्म आती है; जाट-सिखों का डीएनए एक, देश की सत्ता कब्जा सकते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

’80-80 साल के नेता पायलट के पैर छूते हैं’:बेनीवाल बोले- मुझे शर्म आती है; जाट-सिखों का डीएनए एक, देश की सत्ता कब्जा सकते हैं

'80-80 साल के नेता पायलट के पैर छूते हैं':बेनीवाल बोले- मुझे शर्म आती है; जाट-सिखों का डीएनए एक, देश की सत्ता कब्जा सकते हैं

सीकर : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट के पैर छूने वाले जाट नेताओं पर सियासी हमला किया है। उन्होंने कहा कि- हमारे समाज के 80-80 साल के नेता सचिन पायलट के पैरों में पड़ते हैं तो मुझे शर्म आती है। मैं उन्हें कहता हूं पायलट से ज्यादा समझदार जाट समाज के नेता है। लेकिन पैर छूने वाले लोग क्या करें, उनकी आदत जाएगी नहीं। यदि मैं वसुंधरा राजे से झगड़ा नहीं करता तो 2003 में ही मंत्री बन जाता। तब हमने कहा कि या तो हम नहीं या फिर मैडम नहीं। मैं तो रह गया, लेकिन मैडम चली गई। मैंने गहलोत की भी जादूगरी खत्म की थी। सांसद ने जाट और सिखों के डीएनए को भी एक बताते हुए कि अगर दोनों एक हो जाएं तो देश की सत्ता पर कब्जा कर सकते हैं।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार रात को काछवा गांव में तेजाजी मंदिर के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार रात को काछवा गांव में तेजाजी मंदिर के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

पैर छूने हैं तो अपने समाज वालों के ही छू लो- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल जाट समाज के नेताओं पर भी निशाना साधा है। सचिन पायलट के पैर छूने वाले जाट नेताओं को लेकर बेनीवाल ने कहा कि- यदि आपको पैर छूने का ही शौक है तो अपने समाज के नेताओं के छू लो। सचिन पायलट से ज्यादा समझदार जाट समाज के नेता हैं, लेकिन उनकी आदत जाएगी नहीं।

बेनीवाल ने कहा कि…

वह उस दौर के नेता हैं, जब बेवकूफ बनाकर वोट लिए। बिजली आएगी तो करंट आ जाएगा, लड़कियां पढ़ेंगी तो भाग जाएंगी। नहर नहीं आनी चाहिए, क्योंकि उसमें तो लाश आती है। बहुत गंदा पानी होता है। लोग यह बात सुनकर ताली भी बजाते थे। यह हालात राजस्थान के रहे हैं। अब इन हालातों से मुकाबला करना है।

95 से 98 फीसदी जाटों ने सिख धर्म किया ग्रहण

सांसद ने कहा कि- हमारी जाति से तो 400-500 साल पहले कई पंथ बने। करीब 95 से 98 परसेंट जाट समाज के लोगों ने सिख धर्म ग्रहण किया। इनमें से विश्नोई बने, जोगी बने, नाथ, बंजारा, गवारिया कई जगह आपको मिलेंगे। जाटों से धीरे-धीरे टूटकर बनते रहे। कोई भी आता है तो जाट कौम उसका सम्मान करती है। कोई भी जाट कौम को बहकाकर ले जाता है कि इस बार आपका सीएम का काम पक्का है्र फिर सीएम दूसरा बन जाता है। हमसे केवल 70 साल नारे लगवाए हैं।

नेताओं को गलतफहमी – हनुमान बेनीवाल

बेनीवाल ने कहा- नेताओं को गलतफहमी होती है कि हम नहीं होंगे तो यह होगा, वह होगा। ऐसा कुछ भी नहीं है। यदि मैं वसुंधरा राजे से झगड़ा नहीं करता तो 2003 में ही मंत्री बन जाता। झगड़ा किया और वह झगड़ा बढ़ गया। तब हमने कहा कि या तो हम नहीं या फिर मैडम नहीं। मैं तो रह गया, लेकिन मैडम चली गई।

भजनलाल का टाइम लंबा नहीं चलेगा- सांसद

उन्होंने कहा- अब भजनलाल से झगड़ा चल रहा है। भजनलाल का लंबा टाइम नहीं रहेगा। यह महीने-दो महीने में आपको सब्जी मंडी में फ्रूट खरीदते या सब्जी लाते हुए दिखेंगे। गहलोत भी कहा करते थे कि मैं बहुत बड़ा जादूगर हूं, मेरे बेटे को कोई भी नहीं हरा सकता। तब मैंने कह दिया था कि आपके बेटे को हराऊंगा। मैंने चार रैली की और जादूगरी खत्म करके काम ठंडा कर दिया।

कांग्रेस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती का विरोध क्यों नहीं किया?

बेनीवाल ने कहा- कांग्रेस वोट चोर की बात कर रही है, सब इंस्पेक्टर भर्ती का विरोध क्यों नहीं किया। आरपीएससी जो खत्म होती जा रही है उसे ठीक क्यों नहीं करवा रहे। वोट चोर, वोट चोर करने से 300 सीट नहीं आएगी। देश में कितनी भी आंधी चल जाए तो कांग्रेस 130 क्रॉस नहीं करेगी। दोनों भाई-बहन साथ लगे तो 132 हो सकती है।

Related Articles