[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैक्टरों से मकान ढहाने और जानलेवा हमले का मामला:कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, थाने पर धरने की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

ट्रैक्टरों से मकान ढहाने और जानलेवा हमले का मामला:कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, थाने पर धरने की चेतावनी

ट्रैक्टरों से मकान ढहाने और जानलेवा हमले का मामला:कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, थाने पर धरने की चेतावनी

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणी दोचाना गांव में 10 दिन पहले जोगिंदर सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने पर धरना देंगे। वहीं, थानाधिकारी राम सिंह यादव ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी लगातार जोगिंदर सिंह को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित आरोपियों के डर से घर पर भी नहीं सो रहा, वह हर रोज अन्य जगह पर रात बिताने को मजबूर हो रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

ट्रैक्टरों से मकान ढहाकर किया था जानलेवा हमला

ग्रामवासियों ने सिंघाना पुलिस की लचर कार्यशैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण सामूहिक रूप से सिंघाना थाने पर धरना देंगे। करीब 10 दिन पहले रात के समय 15 से 20 लोगों ने ट्रैक्टर से जोगिंदर सिंह के मकान पर हमला बोल दिया था। हमलावरों ने मकान ढहाते हुए जोगिंदर सिंह पर जानलेवा हमला किया। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है।

Related Articles