[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएसआईआर-सीरी में हिंदी पखवाड़ा शुरू:क्विज प्रतियोगिता से हुई शुरुआत, विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सीएसआईआर-सीरी में हिंदी पखवाड़ा शुरू:क्विज प्रतियोगिता से हुई शुरुआत, विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

सीएसआईआर-सीरी में हिंदी पखवाड़ा शुरू:क्विज प्रतियोगिता से हुई शुरुआत, विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

पिलानी : सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी में हिंदी पखवाड़े का आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रश्न मंच से की गई। इसमें प्रतिभागियों से सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं, सतर्कता, खेल और सिनेमा से जुड़े सवाल पूछे गए। प्रतिभागियों ने उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सही जवाब देने वालों को गुणवत्तापूर्ण पेन भेंट किए गए। प्रश्न मंच का संचालन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विजय चटर्जी ने किया।

वरिष्ठ हिंदी अधिकारी रमेश बौरा ने पखवाड़े की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि आशु भाषण, वाद-विवाद, प्रशासनिक प्रस्तुतीकरण, तकनीकी प्रस्तुतीकरण और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। पखवाड़े से पहले 7 प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। संस्थान में विभिन्न आयोजनों के जरिए कर्मचारियों को राजभाषा के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाता है। हिंदी दिवस पर होने वाले समापन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया सभी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

Related Articles