बिजली निगम के तारों से भरी पिकअप जब्त:स्क्रैप डीलर ने बिल मांगा तो पिकअप छोड़कर भागा, पुलिस जांच शुरू
बिजली निगम के तारों से भरी पिकअप जब्त:स्क्रैप डीलर ने बिल मांगा तो पिकअप छोड़कर भागा, पुलिस जांच शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में मुकुंदगढ़ रोड स्थित सिंगोदड़ी गांव मार्ग पर शुक्रवार रात बिजली निगम के पुराने एल्युमिनियम तारों से भरी पिकअप लेकर आया एक युवक संदिग्ध हालात में फरार हो गया। स्क्रैप बेचने पहुंचा युवक व्यापारी को बिल नहीं दिखा सका। व्यापारी के मना करने और पुलिस-निगम अधिकारियों को सूचना लगने पर युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि तारों से भरी पिकअप मौके पर ही छोड़ गया।
सूचना पर बलारां पुलिस व निगम के एईएन अमित राणा और जेईएन संजेश मंडीवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिकअप जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया। एईएन राणा ने बताया कि जब्त तार निगम के ही प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि वे कहां से लाए गए और किस ठेकेदार से संबंधित हैं। मामले की जांच निगम स्तर पर की जाएगी।
बलारां थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर युवक की तलाश कर रही है। एईएन राणा ने कहा कि सीएमडी ऑफिस की बैठक के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी, जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि निगम के इतने कीमती और पुराने तारों को खुलेआम स्क्रैप में लाया जाना या तो अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम है या फिर ठेकेदारों व कार्मिकों की मिलीभगत का। पिकअप के आगे “राजस्थान सरकार” और “एवीवीएनएल” लिखा होना भी मामले को और संदिग्ध बना रहा है।