रींगस में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर मनाया जश्न:आरएलपी कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, मिठाई बांटकर मनाई खुशी
रींगस में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर मनाया जश्न:आरएलपी कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, मिठाई बांटकर मनाई खुशी

रींगस : रींगस में नेशनल हाईवे संख्या 52 के भोपतपुरा स्टैंड पर शुक्रवार को आरएलपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने पर मिठाई बांटकर व फटाखे फोड़कर खुशी मनाई।
कार्यक्रम के दौरान आरएलपी नेता संदीप लाखनी ने बताया-राजस्थान हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द किया। यह फैसला पेपर लीक के गंभीर आरोपों के बाद सुनाया गया है। जिसने हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को अधर में लटका दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की बड़ी संलिप्तता का भी जिक्र किया है। याचिकाकर्ता के वकील हरेंद्र नील ने कोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा था कि पेपर लीक में आरपीएससी के 6 सदस्यों की संलिप्तता थी। तत्कालीन चेयरमैन के घर पर आरोपी बाबूलाल कटारा गए थे। जिससे कुछ अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जा सके। जिसकी पुष्टि कोर्ट ने भी की है। कोर्ट ने कहा कि जब पेपर पूरे प्रदेश में फैला और ब्लूटूथ गिरोह तक पहुंच गया था, तो कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह भर्ती मान्य नहीं हो सकती। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद आदि के नारे लगाकर न्यायालय फैसले की सराहना की।
इस अवसर पर गोपाल आर्य, राजेंद्र जाखड़, आशीष बेनीवाल, शुभी डोडवाडिया, महादेव सिंह, संदीप वर्मा, कैलाश मुवाल, अशोक जिगरी, बलराम देवंदा, लोकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ता मौजूद थे।