अधिवक्ताओं का धरना आठवें दिन भी जारी
अधिवक्ताओं का धरना आठवें दिन भी जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अभिभाषक संघ नवलगढ, स्टाम्प वेण्डर संघ व डीडराइटर्स संघ का उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया की कार्यशैली और दुर्व्यवहारपूर्ण बर्ताव के खिलाफ धरना शुक्रवार को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान अधिवक्ताओं, स्टाम्प वेण्डर्स, डीडराइटर्स व मुंशीगण ने उपखंड कार्यालय से मुख्य सड़क होकर पंचायत समिति परिसर तक नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर हरिकीर्तन व संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें महिला अधिवक्ताओं ने भजन व कीर्तन प्रस्तुत किए। आंदोलनरत अधिवक्ताओं व अन्य संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी न्यायपूर्ण मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा भूख हड़ताल व अनशन जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।