अमित मांठ की चौथी पुण्यतिथि पर 104 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ
अमित मांठ की चौथी पुण्यतिथि पर 104 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कारी ग्राम पंचायत में अमित मांठ की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम अमित के पिताजी बनवारी लाल व संजीव मांठ ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी । संजीव मांठ ने बताया कि अमित पूरे गांव में सब साथियों के साथ मिल जुल की भावना से रहता था इसलिए गांव के लोग उसे पुण्य तिथी पर याद कर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं इसके बाद रक्तदाताओं ने 104 यूनिट ब्लड देकर अमित को याद किया और श्रद्धांजली दी । इस मौके पर एसएफआई के जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने रक्त देकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और ज्यादा से ज्यादा रक्त देने का आव्हान किया। इस मौके पर विक्की फौजी, सोनू धायल, रमेश मांठ, विवेक धायल, अंकित टेलर,बिट्टू फौजी, नितिन मांठ, बलवीर मुंड, विकास महला, राजीव डूडी, अनुराग सैन, रोहित जांगिड़, सुभाष गोस्वामी और गांव के सैकड़ों नौजवान मौजूद रहे।