[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एल्युमिनियम फैक्ट्री के अंडरग्राउंड टैंक में युवक का शव मिलने से सनसनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

एल्युमिनियम फैक्ट्री के अंडरग्राउंड टैंक में युवक का शव मिलने से सनसनी

एल्युमिनियम फैक्ट्री के अंडरग्राउंड टैंक में युवक का शव मिलने से सनसनी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

अजितगढ़ : अजितगढ़ रिको एरिया स्थित एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब फैक्ट्री परिसर के अंडरग्राउंड टैंक में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बानसूर निवासी दीपक स्वामी के रूप में हुई है।

फैक्ट्री कर्मियों ने शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

युवक की मौत किन हालातों में हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और फैक्ट्री के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। अजितगढ़ पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles