खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया : उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने किया ध्वजारोहण, 52 प्रतिभाओं व तीन वीरांगनाओं का हुआ सम्मान
खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया : उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने किया ध्वजारोहण, 52 प्रतिभाओं व तीन वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्वतंत्रता दिवस का तहसील स्तरीय समारोह शुक्रवार को खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी के आतिथ्य में धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उपखंड अधिकारी चौधरी ने ध्वजारोहण कर की। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सबके लिए गर्व और आत्मसम्मान का दिन है। हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और संस्कारों को भी जीवन में अपनाएं, ताकि वे देश और समाज की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया, साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
समारोह में 52 प्रतिभाओं को राजकीय कार्यालय एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया, साथ ही तीन शहीद वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक जुल्फिकार अली, तहसीलदार सुनील कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका ईओ नागरमल गुर्जर, विकास अधिकारी महादेव काजला, पार्षद लीलाधर सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत वर्मा ने किया।