सूरजगढ़ तहसीलदार जयसिंह ने संभाला कार्यभार, हुआ आत्मीय स्वागत
सूरजगढ़ तहसीलदार जयसिंह ने संभाला कार्यभार, हुआ आत्मीय स्वागत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : कार्यालय सूरजगढ़ में जयसिंह ने बतौर नए तहसीलदार पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों और व्यापारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। चिड़ावा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण वर्मा, चिड़ावा के व्यापारी अनिल रामभरोसा, देवेन्द्र वर्मा और सूरजगढ़ के व्यवसायी नरेश अग्रवाल ने माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर नवपदस्थ तहसीलदार का अभिनंदन किया। कार्यभार ग्रहण के उपरांत जयसिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देंगे और आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था को लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर उपस्थित जनों ने आशा व्यक्त की कि जयसिंह के नेतृत्व में सूरजगढ़ में प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी और जनहित के कार्यों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।