चिराना में भव्य तिरंगा रैली
चिराना में भव्य तिरंगा रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
चिराना (नवलगढ़) : चिराना में मंगलवार को “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय से शुरू हुई रैली गणेश मंदिर तक देशभक्ति नारों और गीतों के बीच पहुँची। मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल एवं अध्यक्षता प्राचार्या सुरभी गुप्ता ने की। रैली में तिरंगा यात्रा संयोजक रामचन्द्र शर्मा, मंडल प्रभारी श्रीराम जांगिड़, सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत, सरपंच राजेन्द्र सैनी सहित अनेक गणमान्य, शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में तिरंगे और देशभक्ति की गूंज ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से भर दिया।