झुंझुनूं में महावीर इंटरनेशनल ने लगवाई सीमेंट बेंच
झुंझुनूं में महावीर इंटरनेशनल ने लगवाई सीमेंट बेंच

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं की ओर से हवाई पट्टी गेट के पास आमजन की सुविधा के लिए दो सीमेंट बेंच स्थापित की गईं। इन्हें राजेंद्र कुमावत ने अपने पिता स्वर्गीय बनवारी लाल कुमावत की स्मृति में लगवाया। बेंच का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया ने किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह 27वीं और 28वीं बेंच है। इस अवसर पर नेक वीर गोविंद कुमावत, पवन कुमावत, एडवोकेट रविंद्र लांबा, मदन सिंह प्रेमी, विनोद रोहिल्ला, अनाज मंडी अध्यक्ष रोहिताश बंसल सहित कई लोग उपस्थित रहे।