देशभर के किसानों को 3200 करोड़ फसल बीमा-क्लेम का भुगतान:झुंझुनूं में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री ने बटन दबाकर ट्रांसफर की राशि
देशभर के किसानों को 3200 करोड़ फसल बीमा-क्लेम का भुगतान:झुंझुनूं में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री ने बटन दबाकर ट्रांसफर की राशि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चन्द्रकान्त बंका
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झुंझुनूं पहुंचे। यहां हवाई पट्टी पर आयोजित समारोह में बटन दबाकर देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3200 करोड़ रूपए की बीमा क्लेम राशि जारी की। इससे पूर्व कार्यक्रम में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री को बाजरे की बालियों से बने खास बुके देकर स्वागत किया गया। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से कहा-राज्य में नकली खाद और बीज बनाने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। हमने प्रदेश में नकली खाद और बीज का जखीरा पकड़ा है। इस मामले में, सरकार ने कई FIR दर्ज कराई हैं।

प्रोग्राम में मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री बटन दबाकर रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लगभग 30 लाख किसानों को 3,200 करोड़ की राशि सीधे तौर पर ट्रांसफर कीं।
झुंझुनूं से देशभर के किसानों के खातों में भी यह राशि ट्रांसफर की गई, जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिल सकेगी। समारोह में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी वितरित किए गए। राज्य सरकार के कार्यकाल में (जुलाई 2025 तक) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक कुल 148 लाख पात्र पॉलिसीधारक किसानों को 3,912.53 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद हैं।
