[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्यालय में खड़ी है घास, गंदगी से विद्यार्थी हुए निराश, विभाग नहीं करवा रहा सफाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

विद्यालय में खड़ी है घास, गंदगी से विद्यार्थी हुए निराश, विभाग नहीं करवा रहा सफाई

विद्यालय में खड़ी है घास, गंदगी से विद्यार्थी हुए निराश, विभाग नहीं करवा रहा सफाई

बुहाना : उपखंड के लाम्बी-सहड़ गांव में संचालित शहीद सुरेश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में समुचित साफ-सफाई नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को कंटीली घास एवं झाडियों के बीच से विद्यालय तक पहुंचना पड़ रहा है। विद्यालय के भीतरी हिस्से में बड़ी-बड़ी घास खड़ी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि संस्था में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाम्बी-सहड़ गांव में संचालित शहीद सुरेश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियों की संख्या करीब 120 है। विद्यालय में 22 शिक्षकों का स्टाफ कार्यरत बताया जा रहा है। विद्यालय के मुख्य दरवाजा एवं अंदर के हिस्से में बड़ी-बड़ी घास खड़ी है। घास खड़ी होने के कारण शौचालय, पुस्तकालय एवं वाचनालय की तरफ जाने वाले रास्ते अवरुद्ध है। विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए बड़ी घास एवं कंटीली झाडियों के बीच से गुजर कर आना पड़ता है। अभिभावकों को घास में जहरीले जानवर होने का भय सताता रहता है। विधालय में संचालित पुस्तकालय एवं वाचनालय का भवन जर्जर हो चुका है। विद्यालय के अंदर एवं बाहर खड़ी घास की सफाई करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।

विद्यालय में लगा है गंदगी का ढेर :

विद्यालय में स्वच्छता अभियान की जमकर पोल खुल रही है। विधालय के एक हिस्से में गंदगी का जमवाड़ा हो रखा है। विधालय में लगे गंदगी के ढेर से बदबू आती रहती है। गंदगी का ढेर लगा होने के बावजूद इसे साफ करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

इनका कहना है-

विद्यालय में साफ-सफाई के लिए वार्षिक बजट का प्रावधान है। साफ-सफाई नहीं होने की जांच कराई जाएगी। मौके पर गंदगी मिली तो उसकी सफाई के लिए संस्था हैड को पाबंद किया जाएगा। मैं इसकी जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई करुंगा।-वेदप्रकाश, मुख्य ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, बुहाना

Related Articles