खेतड़ी में कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति ने एसीबीईओ राजेश कुमावत का किया सम्मान
खेतड़ी में कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति ने एसीबीईओ राजेश कुमावत का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजेश कुमावत को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) बनाए जाने पर मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खेतड़ी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति जिला झुंझुनूं के तत्वावधान में किया गया।
समाज के लोगों ने राजेश कुमावत का साफा व माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने खेतड़ी विधायक का आभार जताया, जिन्होंने राजेश कुमावत को यह जिम्मेदारी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। संगठन मंत्री विनोद कुमार ने कहा कि राजेश कुमावत के नेतृत्व में खेतड़ी ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत और प्रभावशाली होगी। उन्होंने आशा जताई कि क्षेत्र के विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार होगा।इस अवसर पर महेश कुमार नानवाल (पॉपुलर स्टोर), इन्द्रपाल वर्मा, सहीराम मामोरिया, दिनेश होदकास्या, रामनिवास जाजोरिया, महावीर कारगुवाल, बृजमोहन नालपुर, राकेश वर्मा, विनोद कुमार, नरेश कुमार सहित समाज के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।