जसरापुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में भंडारे व जागरण का आयोजन:भजनों पर झूमे श्रद्धालु, पंगत में बैठकर ग्रहण किया प्रसाद
जसरापुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में भंडारे व जागरण का आयोजन:भजनों पर झूमे श्रद्धालु, पंगत में बैठकर ग्रहण किया प्रसाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : संकट मोचन हनुमान मंदिर जसरापुर में मंगलवार को मंदिर पुजारी विनोद जोशी के सानिध्य में ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत संकट मोचन हनुमान जी की ज्योत प्रज्वलन, पूजा-अर्चना, महाआरती और भोग अर्पण के साथ हुई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।इससे पूर्व सोमवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों की शानदार प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। मोहनलाल महरिया एंड पार्टी के साथ जसरापुर के टोनी जसरापुर, श्यामपुरा के सज्जन योगी, अंजलि चिड़ावा, प्रियंका भिवानी एवं सोनिया रेवाड़ी ने “थारी जय हो पवन कुमार वारी जाऊं बालाजी”, “दुनिया में देव हजारों हैं, बजरंगबली सा कोई नहीं” जैसे कई भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी।
इस धार्मिक आयोजन में दादू द्वारा अस्थल मंदिर महंत विजय दास महाराज, सतवीर फौजी, प्रकाश चनेजा, सोनू सिंह निर्वाण, विक्रम राठी, सतपाल छावड़ी, टिल्लू मनियार, ज़ाकिर हुसैन, प्रमोद धानियां, नवाब खां, धर्मपाल पुरोहित, राजकुमार सिंह निर्वाण, लाला भांजा, रोहिताश चनेजा, सुरेश पटेल, रघुवीर योगी, सतीश शर्मा, मनोहर लाल खींची सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।