सरदारशहर में शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन:बीएलओ कार्य से मुक्ति समेत कई मांगें, सीबीईओ को सौंपा ज्ञापन
सरदारशहर में शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन:बीएलओ कार्य से मुक्ति समेत कई मांगें, सीबीईओ को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : बीएलओ कार्य से मुक्ति, पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाना, सभी संवर्गों की डीपीसी तत्काल करने समेत कई मांगों को लेकर सरदारशहर में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
अध्यक्ष सुरेंद्र झोरड़ और मंत्री गजानंद मेघवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया और प्रदेश प्रतिनिधि किशन सहू ने बताया कि ये प्रदर्शन प्रदेशभर में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में किया जा रहा है। संगठन ने अपनी मांगों को लेकर पहले भी जयपुर में पैदल कूच कर आंदोलन किया था। शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से सकारात्मक वार्ता भी हुई थी। लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं निकला है।

कोषाध्यक्ष श्रीनाथ बरोड़, रणवीर सहारण और गौरीशंकर सिहाग ने बताया कि प्रमुख मांगों में अध्यापकों के लिए पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाना, सभी संवर्गों की डीपीसी तत्काल करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा करना शामिल है। अन्य मांगों में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना, पुरानी पेंशन योजना को बनाए रखना और प्रदेश में रिक्त 1 लाख पदों पर स्थाई भर्ती प्रक्रिया शुरू करना शामिल है। साथ ही पीडी मद का एकमुश्त बजट जारी करने और 2007 के बाद नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग भी की गई।

शिक्षकों ने 7, 14, 21, 28 तथा 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान के लाभ देने की मांग भी रखी। ज्ञापन के बाद शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षक बीएलओ का कार्य नहीं करेंगे और इस कार्य से तत्काल मुक्त किया जाए।

प्रदर्शन में जिला संघर्ष समिति संयोजक भवरलाल सारण, संदीप ढाका, लालचंद बैरड़, रामनिवास सारण, अमीलाल तेतरवाल, सत्यनारायण बरोड़, पवन महर्षि, रामकुमार सारण, दुलाराम सारण, विनय शर्मा, रूपाराम मूंडवाल, हेमराज भांभू, किशोर कुमार, कनकमल गोदारा, हेतराम चाहर, ताराचंद सारण, भींवराज पाटोदिया, उम्मेद सिंह, राकेश कुमार, हनीफ खान, मदनलाल शर्मा, देवीलाल मीणा, देवीदत्त जोशी मूलचंद भाटिया, महेंद्र कड़वासरा, बुधराम मेघवाल, रामलाल मूंड, पृथ्वी सिंह प्रजापत, रेवंतसिंह राईका, राजेन्द्र मीणा, विनोद एल्वा, राजूराम शर्मा, सुभाष सारण, भवानी शंकर, मुन्नीलाल रेगर, पृथ्वी सिंह प्रजापत, रेवंतसिंह राईका, राजेन्द्र मीणा, विनोद एल्वा, राजूराम शर्मा, सुभाष सारण, भवानी शंकर, मुन्नीलाल रेगर सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।