फतेहपुर में 2 जर्जर हवेलियां गिराई:23 इमारतों पर लगाए सावधानी के बैनर, नगर परिषद की कार्रवाई
फतेहपुर में 2 जर्जर हवेलियां गिराई:23 इमारतों पर लगाए सावधानी के बैनर, नगर परिषद की कार्रवाई

फतेहपुर : फतेहपुर में रविवार शाम को दो जर्जर हो चुकी हवेलियों को गिराया गया है। नगर परिषद प्रशासन ने क्षेत्र की 23 इमारतों को अति जर्जर घोषित किया हुआ है। क्षेत्र में अति बरसात के बाद कई जर्जर हवेलियां, नोहरे और चारदीवारियां गिरने की स्थिति में पहुंच गई थीं। कस्बे के निवासियों ने इसकी शिकायत बार-बार नगर परिषद प्रशासन से की थी।
शनिवार को नगर परिषद प्रशासन ने कस्बे की 23 हवेलियों, नोहरों और मकानों की चारदीवारियों को जर्जर और अति जर्जर घोषित किया। इन इमारतों के पास न जाने और सावधान रहने के बैनर भी लगाए गए।

इसके बाद शनिवार शाम को नगर परिषद की टीम ने कस्बे के दादा बाड़ी के पास एक जर्जर मकान को गिराया। रविवार शाम को हिसारिया चौक में एक और जर्जर हवेली को नीचे गिराया गया।

आशीष हिसारिया ने बताया कि हिसारिया चौक में उनकी भी एक पुरानी हवेली थी, जिसे प्रशासन ने जर्जर माना था। उन्होंने अपने खर्च पर जेसीबी की सहायता से इस हवेली को गिरवाया ताकि कोई जनहानि न हो।
प्रशासन का ये कदम कस्बे में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। जर्जर इमारतों की पहचान कर उन्हें गिराने से आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।