[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में बेसहारा पशुओं से आमजन परेशान:सड़कों में जमा झुंड, हादसों का बढ रहा खतरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में बेसहारा पशुओं से आमजन परेशान:सड़कों में जमा झुंड, हादसों का बढ रहा खतरा

खेतड़ी में बेसहारा पशुओं से आमजन परेशान:सड़कों में जमा झुंड, हादसों का बढ रहा खतरा

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या से आम नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे की सड़कें और बाजार अब इन निराश्रित पशुओं का अड्डा बन गए हैं। जगह-जगह झुंड के रूप में सड़कों पर बैठे ये पशु आवागमन में बाधा पैदा कर रहे हैं। इससे रोज हादसों का खतरा बना रहता है। नगर पालिका को बेसहारा मवेशियों को पकड़ने और रखने के लिए कांजी हाउस जैसी व्यवस्था करनी चाहिए थी।

मगर न तो पशुओं को पकड़ने की गाड़ी उपलब्ध है और न ही इस काम के लिए कर्मचारी तैनात हैं। परिणामस्वरूप, ये मवेशी सड़कों पर बिना किसी रोक-टोक के घूमते रहते हैं। सब्जी मंडी में भी दिनभर बेसहारा मवेशी मंडराते रहते हैं। इससे कई हादसे हो चुके हैं। दुकानदार, ग्राहक और दुपहिया वाहन चालक इन जानवरों की वजह से घायल हो चुके हैं।

स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों से गुजरना पड़ता है। कस्बेवासियों का कहना है कि हादसा होने के बाद सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। मगर इस समस्या का स्थायी समाधान कभी नहीं निकाला जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पशु पकड़ने और उनकी देखरेख की पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई तो वे नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Related Articles