फतेहपुर में बारिश के बाद कस्बे में जल भराव:विदेशी पर्यटकों की बस नाले में फंसी, 2 घंटे बाद क्रेन मंगवा कर बाहर निकाली
फतेहपुर में बारिश के बाद कस्बे में जल भराव:विदेशी पर्यटकों की बस नाले में फंसी, 2 घंटे बाद क्रेन मंगवा कर बाहर निकाली

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर में पिछले दिनों अच्छी बरसात हुई। कस्बे मेंं पानी की सही निकासी नहीं होने की वजह से पुराने सिनेमा हॉल से मंडावा की ओर जाने वाले रास्ते पर तीन दिनों से पानी भरा हुआ है। झुंझुनूं की ओर जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे मंडावा की ओर जा रही विदेशी पर्यटकों से भरी एक मिनी बस नाले में फंस गई। इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और तहसील प्रशासन को सूचना दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिर में चार हजार रुपये खर्च कर निजी क्रेन मंगवाई गई, तब जाकर बस को बाहर निकाला जा सका।

मोहल्ले के युवाओं ने बताया- बरसात के गंदे पानी की निकासी के लिए यहां करोड़ों रुपए की लागत से डैम बना हुआ है, लेकिन बीते कई दिनों से उसकी सभी मोटरें खराब हैं। इसी कारण बरसात का पानी जमा हो रहा है। यह मार्ग झुंझुनू की तरफ जाने वाला मुख्य रास्ता है। सड़क के एक ओर खुला नाला है और बीच-बीच में चेंबर भी खुले पड़े हैं। पानी भरे होने से नाला दिखाई नहीं देता, जिससे गाड़ियां उसमें गिर जाती हैं। हादसों से बचाव के लिए न तो कहीं साइनबोर्ड लगाए गए हैं और न ही सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय भी इस रास्ते पर चार गाड़ियां नाले में गिर चुकी थीं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हादसों को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।