[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वन विभाग ने पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली की जप्त, देवता, तातीजा की पहाड़ी पर कर रहे थे अवैध खनन, एक पखवाड़े में वन विभाग ने की 16 कार्यवाही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वन विभाग ने पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली की जप्त, देवता, तातीजा की पहाड़ी पर कर रहे थे अवैध खनन, एक पखवाड़े में वन विभाग ने की 16 कार्यवाही

वन विभाग ने पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली की जप्त, देवता, तातीजा की पहाड़ी पर कर रहे थे अवैध खनन, एक पखवाड़े में वन विभाग ने की 16 कार्यवाही

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के खरकड़ा की अरावली पहाड़ी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर वनविभाग की टीम ने बुधवार रात को कार्यवाही करते हुए खनन क्षेत्र से पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलीया जब्त की। रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि सीसीएफ जयपुर व डीएफओ गुलजारीलाल के आदेशानुसार अरावली पहाड़ी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर कार्यवाही की गई। मूखबीर जरीए सूचना मिली की खेतड़ी उपखंड की वन खंड खरकड़ा 48 के वन क्षेत्र तातीजा, देवता की अरवाली पहाड़ी पर अवैध खनन हो रहा है।

सूचना पर बुधवार देर रात को मौके पर पहुंच कर देखा तो अरावली पहाड़ी के देवता, तातीजा में अवैध रूप से पहाड़ी में खनन किया जा रहा था। वन विभाग की टीम को देखकर खनन माफिया एक ट्रैक्टर ट्राली को पहाड़ी से नीचे गिराकर फरार हो गए। टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त करके नीचे लाकर वनपाल नाका सिंघाना में खड़ी की।

फगेडिया ने बताया कि पिछले 15 दिनों में वन विभाग की टीम ने 16 कार्यवाही की है। आगे भी कार्यवही जारी रहेगी। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को वन अधिनियम में जप्त कर मामला दर्ज कर लिया।

टीम में एसीएफ कमलचंद, रेंजर विजय फगेडिया, वनपाल विजेंद्र सिंह, सहायक वनपाल ओम प्रकाश, वनरक्षक अजय कुमार, वनरक्षक ईश्वर सिंह, सुमन कुमारी, महेंद्रसिंह लांबा, महिपाल सिंह रणवा आदि शामिल थे।

Related Articles