[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप की चपेट में आई सड़क पार कर रही बच्ची;इंजन के नीचे फंसी-टायर के नीचे आने से बची, लोगों ने दौड़कर निकाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

पिकअप की चपेट में आई सड़क पार कर रही बच्ची;इंजन के नीचे फंसी-टायर के नीचे आने से बची, लोगों ने दौड़कर निकाला

पिकअप की चपेट में आई सड़क पार कर रही बच्ची;इंजन के नीचे फंसी-टायर के नीचे आने से बची, लोगों ने दौड़कर निकाला

सरदारशहर : चूरू जिले के सरदारशहर के उदासर बीदावतान गांव में मुख्य बस स्टैंड पर सड़क पार कर रही 10 वर्षीय बच्ची एक पिकअप की चपेट में आ गई। बच्ची पिकअप के टायरों से बचकर इंजन के नीचे फंस गई, जिससे उसकी जान बच गई। यह घटना मंगलवार शाम 5 बजे चौधरी किराना स्टोर के सामने हुई, जिसका सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है।

दौड़ते हुए सड़क पार कर रही थी मासूम

स्थानीय निवासी राकेश देहड़ू ने बताया-बच्ची कविता नायक (10) दुकान पर टॉफी लेने के लिए रोड क्रॉस कर रही थी। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। बच्ची ने एक तरफ से आ रहे ऑटो को तो देखा, लेकिन दूसरी तरफ से आ रही पिकअप को नहीं देख पाई। दौड़कर सड़क पार करते समय वह पिकअप की चपेट में आ गई।

टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ी, लेकिन टायरों के नीचे आने से बच गई और पिकअप के इंजन के नीचे फंस गई। लोगों ने दौड़कर पिकअप को रुकवाया और बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद बच्ची को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर शीघ्र गति अवरोधक (ब्रेकर) लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

PWD अधिकारी बोले- करेंगे मौके का निरीक्षण इस मामले में जब सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) से संपर्क किया गया, तो अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उन्हें इस विषय में कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है। यदि स्थानीय लोगों की मांग है और सड़क की स्थिति खतरनाक है, तो विभाग जल्द ही मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

तीन PHOTOS में देखें हादसा कैसे हुआ…

बच्ची ने दौड़ते हुए सड़क पार करने का प्रयास किया, इसी दौरान पिकअप की चपेट में आ गई।
बच्ची ने दौड़ते हुए सड़क पार करने का प्रयास किया, इसी दौरान पिकअप की चपेट में आ गई।
पिकअप से टक्कर लगने के बाद वह पिकअप के नीचे फंस गई।
पिकअप से टक्कर लगने के बाद वह पिकअप के नीचे फंस गई।
आसपास खड़े लोगों ने दौड़ते हुए पिकअप करे रुकवाया और बच्ची को खींचकर बाहर निकाला।
आसपास खड़े लोगों ने दौड़ते हुए पिकअप करे रुकवाया और बच्ची को खींचकर बाहर निकाला।

Related Articles