[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के पाटन में 6 इंच से ज्यादा बारिश:फतेहपुर में बीच पानी रोडवेज बस बंद,सीकर शहर में जलभराव के चलते नवलगढ़ पुलिया जाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के पाटन में 6 इंच से ज्यादा बारिश:फतेहपुर में बीच पानी रोडवेज बस बंद,सीकर शहर में जलभराव के चलते नवलगढ़ पुलिया जाम

सीकर के पाटन में 6 इंच से ज्यादा बारिश:फतेहपुर में बीच पानी रोडवेज बस बंद,सीकर शहर में जलभराव के चलते नवलगढ़ पुलिया जाम

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान लगातार बारिश का दौर जारी है। बीती रात को भी सीकर जिले के फतेहपुर,सीकर शहर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। हालांकि अब सुबह एक बार बारिश का दौर कमजोर पड़ा है। लेकिन जिले में जगह-जगह जलभराव है।

सीकर के फतेहपुर में आज सुबह तक करीब 64 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस बारिश के चलते फतेहपुर के छतरिया बस स्टैंड पर करीब 4 फीट तक पानी आ गया। आज सुबह यहां सीकर से लाडनूं,दिल्ली रूट पर चलने वाली एक बस जलभराव के बीच ही बंद हो गई।

ऐसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री इस बस के अंदर ही फंसे रहे। बाद में उन्हें ट्रैक्टर और जेसीबी के जरिए रेस्क्यू करके बाहर लाया गया। फतेहपुर के छतरिया बस स्टैंड पर दर्जनों दुकानों में भी पानी घुस गया।

सीकर में आज सुबह तक हुई बारिश के चलते लोहारू बस स्टैंड पर डेढ़ फीट तक पानी आ गया। ऐसे में यहां एक दर्जन दुकानें बंद रही।
सीकर में आज सुबह तक हुई बारिश के चलते लोहारू बस स्टैंड पर डेढ़ फीट तक पानी आ गया। ऐसे में यहां एक दर्जन दुकानें बंद रही।

इधर, सीकर शहर में करीब एक इंच से ज्यादा बारिश हुई। बारिश के चलते सीकर के नवलगढ़ रोड पर करीब डेढ़ फीट तक पानी आया। ऐसे में यहां पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। ट्रैफिक का प्रेशर पिपराली रोड पर ज्यादा हुआ। ऐसे में सुबह पिपराली रोड से लेकर नवलगढ़ पुलिया पर भी गाड़ियों का जाम लग रहा।

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश सीकर के पाटन क्षेत्र में हुई। यहां करीब 165 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश लगातार होने के चलते यहां रायपुर बांध और आसपास के नदी और तालाबों में भी पानी की बढ़िया आवक है।

मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में सीकर से होकर गुजर रही है। ऐसे में यहां पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। 1 अगस्त को भी सीकर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। सीकर में कल बारिश का येलो को अलर्ट जारी किया गया है।

देखिए जलभराव की तस्वीरें

फतेहपुर में 4 फीट जलभराव के बीच बंद रोडवेज बस।
फतेहपुर में 4 फीट जलभराव के बीच बंद रोडवेज बस।
फतेहपुर में रोडवेज बस से उतरकर ट्रॉली में बैठते हुए महिला।
फतेहपुर में रोडवेज बस से उतरकर ट्रॉली में बैठते हुए महिला।
बारिश के चलते सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलभराव।
बारिश के चलते सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलभराव।
सीकर के नवलगढ़ पुलिया पर लगा जाम।
सीकर के नवलगढ़ पुलिया पर लगा जाम।

Related Articles