भाजपा शहर अध्यक्ष ने नगरपरिषद आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप:आयुक्त बोलीं-आरोप क्यों लगा रहे हैं, इसका जवाब वही दे सकते हैं
भाजपा शहर अध्यक्ष ने नगरपरिषद आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप:आयुक्त बोलीं-आरोप क्यों लगा रहे हैं, इसका जवाब वही दे सकते हैं

फतेहपुर : फतेहपुर में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अमित तिवाड़ी ने नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। तिवाड़ी ने पत्र में खीचड़ पर भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अनियमितताओं और कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आयुक्त को पद से हटाने और उनके कार्यकाल की जांच की मांग की है।
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आयुक्त अनिता खीचड़ ने कहा कि तिवाड़ी द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार, झूठे और भ्रामक हैं। मेरे सभी कार्य पूरी तरह नियमों के तहत और पारदर्शिता से किए गए हैं। न तो कोई भ्रष्टाचार हुआ है और न ही कोई अनियमितता। अमित तिवाड़ी आरोप क्यों लगा रहे हैं, इसका जवाब वही दे सकते हैं।
तिवाड़ी ने पत्र में लिखा कि जनवरी 2025 में पदस्थापना के बाद से ही आयुक्त द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयुक्त न तो भाजपा पदाधिकारियों से ठीक ढंग से बात करती हैं और न ही निष्पक्षता से काम कर रही हैं। तिवाड़ी के अनुसार, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने में भी अनावश्यक नियम लागू किए गए, जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसके अलावा, स्ट्रीट लाइट के रखरखाव टेंडर में मनचाही शर्तें जोड़कर अपने पसंदीदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया, जिससे स्थानीय ठेकेदारों को बाहर कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि यह कार्य स्थानीय ठेकेदार कम दर पर करने को तैयार थे। तिवाड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि “शहरों के संग” अभियान समाप्त होने के बावजूद आयुक्त द्वारा पट्टे जारी किए जा रहे हैं, जिनमें अनियमितताएं और भ्रष्टाचार की आशंका है।
उन्होंने कहा कि आयुक्त खीचड़ केवल कांग्रेस-शासित वार्डों में ही बेहतर सफाई और बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कर रही हैं, जबकि भाजपा के वार्डों की उपेक्षा की जा रही है।