नरसिंह दास बालाजी मंदिर में महा रुद्राभिषेक
नरसिंह दास बालाजी मंदिर में महा रुद्राभिषेक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : मंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित नरसिंह दास बालाजी मंदिर के शिवालय में सावन के तीसरे सोमवार को सामूहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। पुजारी दिनेश यादव व आचार्य कपिल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया। समाजसेवी रामकुमार सैनी व युवा पार्षद अजय सैनी परिवार मुख्य यजमान रहे।
कांवड़ियों ने लोहार्गल से लाया गया पवित्र जल शिवलिंग पर अर्पित किया। पूजन के बाद महाआरती व खीर-जलेबी का भोग लगाकर भक्तों को पंगत में प्रसादी खिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रवि सैनी, मुकेश रेबारी, रामस्वरूप सैनी, बनवारी शेखावत सहित अनेक श्रद्धालु सेवा में जुटे रहे।